Jharkhand: ज़िन्दगी की जंग हार गई झारखंड की बेटी अंकिता, बेशर्मी की हसी हस्ता रहा सिरफिरा आशिक़
झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. घटना 23 अगस्त की है, जहाँ एक सिरफिरे ने एक लड़की को ज़िंदा जला दिया. 5 दिन तक ज़िन्दगी से जंग लड़ने वाली युवती की अब मौत हो चुकी है. वहीं इस बीच आरोपी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस कस्टडी में मुस्कुराता हुआ नज़र आ रहा है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे हैं कि, इस आरोपी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है, तभी तो वह बशर्मी से हंस रहा है.
आपको बता दें कि, जब आरोपी शाहरुख ने लड़की को फोन किया और बात करने की कोशिश की तो लड़की ने इंकार कर दिया, जिसके बाद शाहरुख ने लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी. आरोपी ने लड़की के कमरे की खिड़की से केरोसिन डालकर आग लगा दी. जिसके बाद युवती को रांची स्थित RIMS भेजा गया, जहां उसकी मौत हो घई. आरोपी को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार लड़की ने इस लड़के से दोस्ती करने से इनकार कर दिया था
इस ख़बर का पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
वहीं इस घटना के बाद आसपास के लोगों में काफी गुस्सा है. कल जब लड़की की अंतिम यात्रा निकाली गई, तो वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. स्थिति को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और धारा 144 लगा दी गई है.
दुमका के एसडीओ महेश्वर महतो के मुताबिक युवती के मरने की सूचना मिलने के बाद दुमका पहुंचने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई, वहां दोषी को फांसी देने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया. एसडीओ ने बताया कि, विरोध प्रदर्शनों के बाद हालात को ध्यान में रखते हुए दुमका शहर में धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस (Police) ने बताया कि, आऱोपी पिछले कुछ समय से अंकिता को परेशान कर रहा था और जब वह प्रेम संबंध रखने को राजी नहीं हुई तो आरोपी ने धमकी दी थी कि, अगर मेरा कहा नहीं मानेगी तो तुम्हें मार डालूँगा. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News